ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित बनाना ही लक्ष्य है। यह बात मुख्य संसदीय सचिव लोक निर्माण,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग संजय अवस्थी ने अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ोग के पंजपीपलू में दंगल कमेटी द्वारा आयोजित कुश्ती महादंगल में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही।
इस मौके पर आयोजक कमेटी की तरफ से मुख्यातिथि का यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। आयोजक कमेटी के सदस्यों द्वारा मुख्यातिथि व अन्य विशेष अतिथियों को पगड़ी व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सीपीएस संजय अवस्थी ने दंगल के सफल आयोजन के लिए कमेटी को बधाई दी। अवस्थी ने संपर्क सड़क पंजपिपलू से बजोट वाया धारजटा को लोक निर्माण विभाग को पक्का करवाने के विभाग को आदेश दिए। अवस्थी ने गम्बर खड्ड से ग्राम पंचायत बड़ोग के लिए सिंचाई योजना के लिए सर्वे करवाकर के उपरांत प्रारूप तैयार करने का आश्वासन दिया।
पंजपिपलू में खेल मैदान निर्माण के लिए एक लाख,पंजपिपलू नैना देवी मंदिर के प्रांगण में रोड निर्माण के लिए डेढ़ लाख प्रदान करने की घोषणा की। अवस्थी ने पंजपिपलु मेला कमेटी को अपनी ऐच्छिक निधि से 21000 रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान कुश्ती दंगल में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए हिमाचल के अलावा हरियाणा,पंजाब,दिल्ली व यूपी के पहलवानों ने भाग लिया। दंगल में आए हुए पहलवानों को भी कमेटी द्वारा निर्धारित राशि देकर सम्मानित किया गया। सीपीएस संजय अवस्थी ने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनी और अधिकारियों को इनके निपटारे के निर्देश दिए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस पार्टी अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप,उपमंडलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल,बाघल लैंड लूजर सभा के प्रधान जगदीश ठाकुर,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र रावत,विद्यासागर,नरेश शर्मा शेर सिंह,प्रधान ग्राम पंचायत भूमती योगेश गौतम,देवकली गौतम,हेमलता,प्रधान जघुन अमिता,प्रधान दानोघाट मंजू ठाकुर,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अर्की सीमा शर्मा,पूर्व उपप्रधान चंडी जयचंद शर्मा,रणजीत पाल, प्रधान मेला कमेटी अमर सिंह,प्रधान बड़ोग योगराज,उपप्रधान धर्म सिंह,पंचायत समिति सदस्य शशिकांत,महिला कांग्रेस अध्यक्ष बिमला,रवि कांत पाठक,मस्तराम,जयदेव शर्मा,सीताराम शर्मा,परमानंद शर्मा,पदमचंद,रामलाल चौधरी,प्रताप सिंह,रोशन वर्मा,सीडी बंसल विभिन्न गांव से आए ग्रामीण मौजूद रहे।