ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज(दाड़लाघाट):-पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा ने कहा की 8 अक्टूबर को में अपना नामांकन पत्र दाखिल करूंगा। उन्होंने कहा कि मैने पार्टी की सेवा की है और करता रहूंगा।क्योंकि मुझे पार्टी के ऊपर पूरा भरोसा है कि टिकट मुझे ही मिलेगा। गोविंद राम शर्मा ने आरोप लगाया कि 2017 के चुनाव में ऐसे पूर्व प्रत्याशी को टिकट दिया गया जिसे कोई जानता नही था और उस प्रत्याशी के लिए हमने दिन रात काम किया और उस पूर्व प्रत्याशी ने हमारी जड़े काट दी।उन्होंने कहा कि अगर सेवा करने की भावना हो तो वह जमीनी स्तर से की जाती है जो अपने से बड़ों का आदर करता है उसे कहीं भी कोई कमी नहीं रहती।इस सभा में कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रत्याशी पर प्रहार किए।और उन पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी के आरोप लगाये।
दाड़ला में चौधरी कॉम्प्लेक्स में अर्की कल्याण संस्था के तत्वावधान में आयोजित बैठक में पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा की अध्यक्षता में कोर ग्रुप की एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर सिंह ठाकुर,कमर्चारी नेता सुरेंद्र ठाकुर,भाजपा नेत्री आशा परिहार,परमिंदर ठाकुर,बालकराम शर्मा,अमर नाथ कौशल,जीत राम ठाकुर सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।बैठक में चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की गई।कोर ग्रुप की बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर मे कहा कि 2017 में टिकट पाने वाले प्रत्याशी का नाम लिए बिना आरोप लगाया गया कि टिकट लेने वाले व्यक्ति को ही चेयरमैन और पार्टी में उपाध्यक्ष तक बना दिया गया।उस व्यक्ति ने उनका और समर्थकों का अपमान किया,लेकिन पार्टी उस व्यक्ति को ही बढ़ाती रही।दाड़लाघाट में अर्की कल्याण संस्था की बैठक में सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में गोविंद राम का समर्थन किया है।गोविंद राम ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि मुझे चुनाव लडऩा चाहिए।अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए वह टिकट के लिए अपना दावा ठोकेंगे।उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास है कि पार्टी मुझे ही विधानसभा की टिकट देगी और भाजपा यहां से चुनाव जीतने में कामयाब होगी।उन्होंने कहा कि 10 वर्ष के विधायक काल में अर्की का अथाह विकास किया है।जिसका उन्हें उपचुनाव में लाभ मिलेगा।उन्होंने पूर्व प्रत्याशी पर भी कई निशाने साधे।बैठक में अर्की विधानसभा क्षेत्र में पूर्व प्रत्याशी से रूष्ट चल रहे पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी अखाड़े में भाजपा की ओर से टिकट मिलने पर इस बात का ऐलान उनके समर्थकों द्वारा दाड़लाघाट में किया गया।इस मौके पर पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा,संयोजक सुरेंद्र ठाकुर,जिला परिषद सदस्य आशा परिहार,जिला परिषद सदस्य अमर सिंह ठाकुर,अमर नाथ कौशल,गीता राम कौशल,बालक राम शर्मा,परमिंदर वर्मा,जीत राम ठाकुर,नरेंद्र सिंह चौधरी,राम जी वर्मा,नरेश गौतम,हेमराज शर्मा,यशवन्त,बृजलाल,आशा शर्मा,सुनंदा गौतम,सुरेंद्र शर्मा,राकेश,गौरव सहित काफी संख्या में विभिन्न पंचायतों से आए प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित रहे।