बथालंग स्कूल की छात्रा रियलिटी शो के फाइनल में


ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा नेहा शर्मा “किसमे है कितना दम-9” के फाइनल राउंड में प्रवेश कर चुकी है ।

प्रधानाचार्य संजीव गुप्ता ने बताया कि इस छात्रा ने अपनी मेहनत एवं लग्न से यह मुकाम पाया है ।

केवल डांस विडियोज देख देख कर इसने अभ्यास किया और एक‌ एक करके सारे राउंड पार कर अब फाइनल में पंहुची है । फाइनल में हर प्रतिभागी की परिचयात्मक विडियो बनाई जाती है जिसका खर्चा वहन करने में अभिभावक सक्षम नहीं थे । अतः विद्यालय के सभी कर्मचारियों ने धनराशि एकत्र कर के आज नेहा के पिता को 11 हजार रूपए भेंट किए। इसमें हिंदी प्रवक्ता डॉ बिंदु कालिया ने 5 हजार दान किए ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page