ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पुलिस थाना दाड़लाघाट में मोटरसाइकिल वाहन चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रमेश ठाकुर गांव मधुबन (दानोघाट) ने कहा है कि अपनी मोटरसाइकिल नंबर एचपी-11ए-0908 अपने आगंन में खडा किया था। जब अगले दिन 9 जून को शाम के समय देखा तो उसकी मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। जिसकी उसने काफी तलाश की लेकिन उसे अपनी मोटरसाइकिल कहीं नहीं मिली। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की।