ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सोलन ज़िला के विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत दाडवां 15वें वित्तायोग के अन्तगर्त प्राप्त राशि को खर्च करने में पूरे प्रदेश में प्रथम रही है।
ग्राम पंचायत दाडवां ने न केवल ग्राम पंचायत को सीधे तौर पर मिलने वाली राशि का 100 प्रतिशत उपयोग किया है बल्कि पंचायत समिति व ज़िला परिषद के माध्यम से 15वें वित्तायोग के तहत मिलने वाली राशि का उपयोग करके राज्य स्तर पर भी प्रथम स्थान पर है। यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि 15वें वित्तायोग के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों को सीधे तौर पर मिलने वाली राशि में अभी तक विकास खण्ड धर्मपुर को कुल 10,37,60,037 रुपये प्राप्त हुए हैं। इनमें से 4,51,39,654 रुपये की राशि ग्राम पंचायत स्तर पर की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पंचायत वार किए गए व्यय के मामले में ग्राम पंचायत दाडवां ने 15वें वित्तायोग के अन्तर्गत प्राप्त कुल 34,31,408 रुपये का शत-प्रतिशत उपयोग कर लिया है।
उन्होंने कहा कि विकास खण्ड की ग्राम पंचायत घडसी, बढलग, मंडेसर, भावगुडी, कसौली गडखल व ग्राम पंचायत टकसाल ने भी प्राप्त धनराशि में से लगभग 70 फीसदी राशि का व्यय कर लिया है।
इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि समुचित धनराशि का उपयोग यह न केवल विकास खण्ड विकास धर्मपुर के लिए अपितु दून विधानसभा क्षेत्र व ज़िला सोलन के लिए भी हर्ष का विषय है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए पंचायत निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, पंचायत उप निरीक्षक परस राम, ग्राम पंचायत दाडवां के पंचायत प्रधान रमेश चन्द, पंचायत सचिव मुकेश वालिया व तकनीकी सहायक राकेश गुप्ता को बधाई दी। उन्होंने समस्त ग्राम पंचायतों का आह्वान किया कि सभी ग्राम पंचायतें दाडवां की तरह आगामी दो माह के भीतर 15वें वित्तायोग के अन्तर्गत प्राप्त समस्त राशि का पूर्ण उपयोग करें ताकि जनता को लाभ मिल सके और विकास की गति को बढ़ाया जा सके।