ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में विश्व मद्यपान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों ने तंबाकू निषेध विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें चित्रकला नारा लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता पूर्व प्रमुख रही। तत्पश्चात बच्चों ने नशा निवारण रैली में भी भाग लिया तथा भूमती मुख्य मार्ग पर रैली निकाली।
इस अवसर पर विद्यालय मे मुख्य अतिथि के रूप डॉ बालकृष्ण कौंडल जो स्थानीय चिकित्सालय में चिकित्सक के पद पर कार्यरत है ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। ततपश्चात प्रधानाचार्य ने उन्हें सम्मानित करते हुए बच्चों के सही मार्गदर्शन के लिए उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्रों एवं अध्यापकों ने भाग लिया।