ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ जिला सोलन की बैठक का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठाड़ में किया गया।संघ के जिला महासचिव भगत जगोता ने बताया कि इस बैठक में जिला अध्यक्ष, महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष सहित लगभग 50 पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में प्रवक्ता संघ की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। प्रवक्ता संघ जिला सोलन ने सरकार द्वारा पुरानी पेंशन सेवा को लागू करने के लिए सरकार को धन्यवाद प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में संघ के पुराने पदाधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र कुमार शर्मा, डॉ प्रदीप शर्मा तथा श्री सुधीर शर्मा एवं स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य कविता शर्मा भी उपस्थित रहे। इन सभी ने प्रवक्ता संघ के पदाधिकारियों को संगठित रहकर संगठन को आगे ले जाने की बात कही।
प्रवक्ता संघ ने सरकार से मांग की कि प्रवक्ताओं का पदोन्नति कोटा बढ़ाकर 95% किया जाए क्योंकि संख्या के अनुसार प्रवक्ताओं की संख्या 18000 से 22000 के बीच में बनती है तथा हेड मास्टर कैडर के लिए केवल 1000 से कम संख्या बनती है। पदोन्नति कोटा जिस समय निर्धारित किया गया था उस समय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की संख्या केवल 200 तथा हाई स्कूलों की संख्या हजारों में थी लेकिन इस समय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 1900 से ऊपर हो चुकी है तथा हाई स्कूल केवल 800 रह चुके हैं ऐसी स्थिति में प्रवक्ताओं का कोटा बढ़ना सीधे तौर पर जायज बनता है। इसके साथ साथ प्रवक्ता पद नाम को जल्द बहाल करने तथा 4-9-14 से वंचित प्रवक्ताओं को जल्द से जल्द उनका हक देते हुए इस समस्या का निदान किए जाने की मांग की गई।
प्रधानाचार्य के लिए पदोन्नति की लिस्ट जल्दी से जल्दी जारी करने की मांग की गई। संघ ने मांग की कि प्रवक्ताओं को पदोन्नति के अवसर देते हुए कॉलेज के केडर में पात्र प्रवक्ताओं को 20% पदोन्नती कोटा दिया जाए। इसके साथ साथ 28 मई की पेंशन आभार रैली में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए भी प्रवक्ताओं को प्रेरित किया गया।
प्रवक्ता संघ जिला सोलन ने सरकार के द्वारा शिक्षा विभाग के लिए बनाई जा रही तबादला नीति का सीधे तौर पर विरोध किया है क्योंकि इस तरह की तबादला नीति पर पिछली सरकार के द्वारा भी बहुत प्रयास किया गया परंतु उसमें कोई कामयाबी नहीं मिली। संघ ने कहा कि स्थानांतरण नीति के लिए सरकार को सभी अध्यापक संघो को विश्वास में लेकर ही आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर इस बैठक में कोषाध्यक्ष जगदीश शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार , उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, हेमंत कुमार, कानूनी सलाहकार संजीव कुमार, सचिव शोभा शर्मा, सुरेंद्र कुमार तथा अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे। बैठक में मंच संचालन का कार्य महासचिव भगत जगोता के द्वारा किया गया।उन्होंने मांग की कि उत्तर भारत के राज्यों की तर्ज पर स्कूल प्रवक्ताओं को 43000 की जगह 47000 इनीशियल स्टार्ट दिया जाए।