कुनिहार की छात्रा शगुन बनना चाहती है आईएस ऑफिसर,,दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर में दसवां स्थान हासिल कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज

टॉप टेन में जगह बनाने वाली एसवीएन कुनिहार की छात्रा शगुन ठाकुर ने कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल की है। शगुन का सपना आईएस अफसर बनना है।
एचपी बोर्ड के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का मंगलवार को खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जहां, शगुन ने 10वीं कक्षा में पूरे प्रदेश में दशवा स्थान व कुनिहार क्षेत्र में टॉप किया है।

शगुन ठाकुर ने जिले में दूसरा और प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है।685/700 97.85 प्रतिशत अंक लाकर जिले के नाम के साथ साथ कुनिहार क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। शगुन ठाकुर ने बताया कि उसने पांच से छह घंटे तक नियमित रूप से पढ़ाई की। जिसके चलते उसने यह मुकाम हासिल किया है।
शगुन ने बताया कि उसका सपना आई एस ऑफिसर बनना है। छात्रा ने इसका श्रेय अपने अधयापकों , माता व अपने मित्रों को दिया है। बताया कि बिना ट्यूशन के ही घर पर रहकर पढ़ाई की है।

शगुन के पिता इस दुनिया में नही है। व माता आंगनवाड़ी मे शिक्षिका है। शगुन का कहना है कि उनका लक्ष्य एक आई एस बनकर लोगों की सेवा करना है। वहीं विद्यालय चेयर मैन टीसी गर्ग ने कहा कि इस वर्ष विद्यालय में शगुन ठाकुर ने 685/700 97.85प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान व अंकिता ने 678/700 में से 96.85 प्रतिशत,गरिमा ने 676/700 96.57 प्रतिशत खुशबू ने 675/ 700 96. 42 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किया है। गर्ग ने इस उपलब्धि के लिए विद्यालय अध्यापकों व अभिभावकों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है जिसके लिए एस वी एन परिवार की ओर से सभी को बधाई देता हूं। इस उपलब्धि से विद्यालय ही नहीं कुनिहार क्षेत्र व प्रदेश का नाम भी इन बच्चों ने रोशन किया है। वही इस मौके पर विद्यालय निदेशक लूपिन गर्ग पुष्पा गर्ग विद्यालय प्रधानाचार्य पदमनाभम , रामेश्वर व विद्यालय स्टाफ सहित अभिभावक गण मौजूद रहे

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page