ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़:- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की 10 परीक्षा में कुल्लू की मानवी ने प्रदेश भर किया टॉप किया है।
बता दें कि मानवी स्नोअर वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है छात्रा है।
मानवी 700 से 694 अंक किए हासिल कर प्रदेश भर में अव्वल आयी है ।