ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन में शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पाठशाला के सभी नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चों और सभी स्टाफ सदस्यों ने हवन यज्ञ में भाग लिया और यज्ञ के पुण्य को प्राप्त किया। शांतिकुंज से आए अनुयायियों ने बच्चों को सही जीवन यापन करने के लिए उपदेश दिया।
और किस तरह अपने जीवन को सफल बना कर, दूसरों के प्रति सम्मान की भावना और त्याग कर जीवन को सफल बना सकते हैं। प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने कहा की इस तरह के आयोजन होने से बच्चों में अपनी संस्कृति के प्रति निष्ठा, विश्वास जागृत होता है और देश समर्पण की भावना उत्पन्न होती है।