ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत भूमती के सोथी गांव के प्रदीप गौत्तम भारतीय सेना में अपनी 28 वर्ष की सेवा के पश्चात ऑनरेरी लेफ्टिनेंट पद से सेवानिवृत हुए ।
उनके पिता रत्न गौत्तम ने बताया उनके बेटे प्रदीप गौत्तम को सेना में जाने का बच्चपन से ही शौक था। उन्होनें कहा कि प्रदीप जब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में +1 में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे उस समय उनकी आयु 17 वर्ष थी। उसी दौरान वे सेना में भर्ती होने के लिए गए और 17 वर्ष की आयु में ही सेना में चयनित हो गए।
वर्ष 2001 में प्रदीप गौतम की शादी देवरा पंचायत के जखोली गांव के रविशंकर शर्मा की पुत्री किरण से हुई। प्रदीप गौतम के दो बच्चे है। सेना में 28 वर्ष की सेवा के लिये प्रदीप गौतम को ऑनरेरी लेफ्टीनेंट पद से नवाजा गया। प्रदीप गौतम की सेवानिवृति पर घर के अलावा क्षेत्र मे भी खुशी का माहौल हैं।