ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदन में एनएसएस और इको क्लब ने विश्व भूमि दिवस मनाया।इसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने वरिष्ठ प्रवक्ता नरेंद्र कपिला को विश्व भूमि दिवस पर एक पौधा उपहार स्वरूप दिया।एनएसएस स्वयंसेवी मुस्कान ने अपने वक्तव्य में पृथ्वी दिवस को मनाने का शुभारंभ कब हुआ और यह दिवस क्यों मनाया जाता है इस बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की और बताया कि पृथ्वी हमारे जीवन का अहम हिस्सा है।
इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। मंच संचालक इको क्लब प्रभारी डॉ अनीता देवी ने अपने संबोधन में सूर्य,वायु,धरती,जल,आकाश को वंदन करते हुए इस वर्ष के थीम हमारे ग्रह निवेश करें के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र पाल,नरेंद्र कपिला,अमर सिंह वर्मा,विनोद कुमार,जय प्रकाश मिश्रा,राजेश कुमार,धर्म दत्त,नीलम शुक्ला,रेणुका ठाकुर,सुमन देवी,अनीता,संतोष कुमारी,सुरेंद्र कुमार,अंजना,रंजना ठाकुर,नीरज,कुलवंत ठाकुर,मदन लाल शर्मा,वीना,सुदेश कुमारी,सुमन,लता,रुचि गुप्ता,डॉ अनीता,रेखा,मुकेश कुमार,पूनम,संतोष शर्मा,अंजना शर्मा,मंजू देवी,विजय कुमार,किरण बाला,जितेंद्र चंदेल,हेमंत कुमार सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।