ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:– राजकीय प्राथमिक पाठशाला कश्यालू शिक्षा खण्ड अर्की में विद्यालय प्रबन्धन समिति को जिल्ला सोलन से उत्कृष्ट समिति को प्रथम स्थान हासिल करने के उपलक्ष्य पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला कश्यालू की मुख्य शिक्षिका रेवा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी श्याम लाल वर्मा द्वारा की गई।
समारोह का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम मुख्य शिक्षिका द्वारा मुख्य अतिथि व उनके साथ आए सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया तथा विद्यालय से सम्बन्धित विकासात्मक कार्यों की संक्षिप्त रिपोर्ट सभी के समक्ष रखी गई। बनी ग्रामवासियों द्वारा मुख्यशिक्षिका रेशम गुप्ता को बेस्ट हेड टीचर का अवार्ड दिया गया है जिसमें पूरे विद्यालय परिवार का योगदान है इसके बाद रा० प्रा० पा० कश्यालू व समस्त ग्रामवासियों द्वारा मुख्यअतिथि एवं समस्त अतिथियों व सहयोगी निवासियों को सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । समोराह में जिला परिषद सदस्य हीरा कौशल ग्राम पंचायत ग्याणा प्रधान उप-प्रधान, वार्ड सदस्य एसएमसी प्रधान व कार्यकारिणी, महिला मंडल कश्यालू, Retired Patter धनी राम, बीआरसीसी. लच्छी राम केन्द्राध्यक्ष कुनिहार रमेश चन्द शर्मा ,पीटीएफ अर्की प्रधान योगेश वर्मा आदि उपस्थित थे। अंत में विजय गुप्ता केन्द्राध्यक्ष रा. केन्द्र प्रा पा० माँगू द्वारा सभी अतिथियों व ग्रामवासियों का धन्यवाद किया गया।