नगर पंचायत अर्की की बैठक सम्पन्न,, कई अहम मुद्दों पर चर्चा।

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- नगर पंचायत की बैठक अध्यक्ष हेमेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यालय नगर पंचायत में हुई । बैठक में सर्व प्रथम वार्ड नंबर 5 के पूर्व पार्षद महेश गुप्ता की आकस्मिक मृत्यु पर शोक प्रकट किया गया तथा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धा पूर्वक 2 मिनट का मौन रखा गया । बैठक में निर्णय लिया गया कि बस स्टैंड चौक से एस.डी.एम. कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर अस्थाई रूप से पार्किंग बंद की जाए तथा वहां ली जा रही फीस न ली जाए।

बैठक में नगर पंचायत कार्यालय के साथ खाली पड़ी भूमि पर नगर पंचायत के स्टाफ के लिए एक अतिरिक्त कमरा बनवाने बारे भी चर्चा की गई तथा इसके साथ ही नगर पंचायत कर्मियों के लिए स्टाफ क्वार्टर की प्रपोजल सरकार को भेजने बारे चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि इसकी प्रपोजल बनाकर सरकार को भेजी जाएगी। बैठक में स्टॉल दुकान नंबर 17 के किराए की बकाया राशि वसूलने के लिए कानूनी कार्रवाई करने बारे चर्चा की गई ।

बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत की दुकानों के किराए की 1 साल की अग्रिम राशि देने वाले किराएदारों को विशेष छुट दी जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि वार्ड नंबर 7 में दान की गई राशि से पार्किंग के साथ बच्चों के लिये पार्क का निर्माण किया जाए। वार्ड नंबर 2 में लगे झूलों को ठीक करने के लिए झूले लगाने वाले ठेकेदार को बुलाकर झूले ठीक करवाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। बैठक में पार्षदों का कहना था कि वार्ड नंबर 1 एवं 3 में मौसम खराब होने की स्थिति में अक्सर लाइट खराब हो जाती है । इस बारे राज्य विद्युत विभाग को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के अंतर्गत कर्मचारियों की पुन: नियुक्ति की भी स्वीकृति प्रदान की गई । बैठक में एक महिला के बेटे का अलग राशनकार्ड बनाने को भी मंजूरी दी गई। बैठक में मदर टरेसा योजना के तहत एक महिला के प्रार्थना पत्र को भी मंजूर किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, सचिव अजय गर्ग, पार्षद भारती वर्मा, अनुज गुप्ता,धर्मपाल शर्मा, निर्मला देवी व रूचिका गुप्ता ने भी भाग लिया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page