ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- प्रदेश सरकार द्वारा 11 तहसीलदारों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं।
तहसीलदार सांगला अभिषेक चौहान को तहसीलदार जुब्बल बनाया गया है। तहसीलदार नेरवा जगपाल सिंह को कसौली, तहसीलदार पूह जयसिंह अब शिलाई, तहसीलदार आरटीआई जोगेंद्रनगर हरीश कुमार अब बैजनाथ, जबकि बैजनाथ की तहसीलदार भावना को आरटीआई जोगेंद्रनगर भेजा गया है। तहसीलदार कसौली मनमोहन जिस्टू को फायनांशियल कोऑपरेशन कसौली लगाया गया है। इसके अलावा राजेंद्र सिंह को कंडाघाट, अमन कुमार को कुपवी, अशोक कुमार को तहसीलदार रिकवरी हमीरपुर तथा तहसीलदार श्री नयनादेवीजी विपिन ठाकुर अब तहसीलदार घनारी होंगे।(साभार: सूत्र)