ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची चोटी ‘ माउंट अन्नपूर्णा’ (Mount Annapurna) को फतह करने निकली सोलन जिला के ममलीग की बलजीत कौर के स्वास्थ्य होने की खबर ने हर किसी को राहत प्रदान की

दी यजी पायनियर एडवेंचर के मुताबिक हवाई खोजी दल ने बलजीत को कैंप-4 की तरफ अकेले उतरते देखा था मंगलवार सुबह भारतीय महिला पर्वतारोही बलजीत कौर का रेडियो संपर्क भी टूट गया था।

हवाई खोज अभियान ने तत्काल मदद के लिए रेडियो सिग्नल भेजने में सफलता हासिल कर ली थी। और कुछ ही समय मे बलजीत को रेस्क्यू किया गया। वहीं बलजीत के स्वास्थ्य होने की जानकारी के बाद बलजीत की माता शांति देवी सहित समूचे हिमाचल में खुशी की लहर है ।
इस पर्वतारोही बलजीत के हौंसले की हर कोई चर्चा कर उसके हौंसले को सलाम कर रहा है। बहरहाल काठमांडू के अस्पताल में बलजीत का उपचार चल रहा है।



