02 मई को पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्र घोषित

 ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सोलन ज़िला में पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन 2023 के लिए सभी विकास खण्डों में निर्वाचन वाले क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की सूचना जारी कर दी है।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा जारी सूची के अनुसार विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत धुन्धन के वार्ड नम्बर 06, टुईरू के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला टुईरू, ग्राम पंचायत कोटली के वार्ड नम्बर 01, घुमारी के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोटली, ग्राम पंचायत बखालग के वार्ड नम्बर 02, खाली के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला चन्दपुर, ग्राम पंचायत डुमैहर के वार्ड नम्बर 04, डुमैहर (विक्रमपुर-2) के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर तथा ग्राम पंचायत समोग के वार्ड नम्बर 02, प्लाटा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला नेरी प्लाटा को मतदान केन्द्र घोषित किया गया है।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत कसौली के वार्ड नम्बर 05, कसौली-3 (कसोल वेली) के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला कसौली गांव को मतदान केन्द्र घोषित किया है।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा जारी सूची के अनुसार विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत मही के वार्ड नम्बर 01, घलाई के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय मही को मतदान केन्द्र घोषित किया है।

इस सूची के अनुसार विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत काबाकलां के वार्ड नम्बर 01, घुमारड़ा तथा वार्ड नम्बर 02, बोहड़ों के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला घुमारड़ा, वार्ड नम्बर 03, काबा धारगुड़ा तथा वार्ड नम्बर 04, काबा कलां के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला गटोगड़ा और वार्ड नम्बर 05, हल्दा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला जंगीरियां को मतदान केन्द्र घोषित किया है।

उन्होंने विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत मलहैनी के वार्ड नम्बर 01, सोहरी, वार्ड नम्बर 02 मलैहनी तथा वार्ड नम्बर 05, रज्वाती के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलैहनी और वार्ड नम्बर 03, बाड़ा तथा वार्ड नम्बर 04, थला के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला चनारडी को मतदान केन्द्र घोषित किया है। ग्राम पंचायत कोईडी के वार्ड नम्बर 01, जागली तथा वार्ड नम्बर 02, बडल के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला बडल, वार्ड नम्बर 03 बेहली के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला बेहली तथा वार्ड नम्बर 04, कोइडी, वार्ड नम्बर 05, बोउटा और वार्ड नम्बर 06, खाले दा निचली के लिए  राजकीय माध्यमिक पाठशाला कुमारहट्टी को मतदान केन्द्र घोषित किया है। इसी ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 07, सेरी के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला झांडिया को मतदान केन्द्र घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत बधोखरी के वार्ड नम्बर 02, दातला के लिए राजकीय उच्च पाठशाला बधोखरी को मतदान केन्द्र घोषित किया गया है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page