ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत रोहांज- जलाणा में एक व्यक्ति के रसोईघर में सिलेंडर के जरिए आग लगने से नुकसान हुआ है ।

मिली जानकारी के अनुसार डाक सेवा विभाग में कार्यरत कर्मचारी दिलाराम (दलीप) पुत्र मस्तराम निवासी गांव जलाणा ने बीते शुक्रवार को सिलेंडर लिया था। आज शनिवार को उनके भतीजे मुकेश ने रसोई घर में आग जला रखी थी, जैसे ही मुकेश ने सिलेंडर के रेगुलेटर को ऑन किया, साथ में जल रहे चूल्हे से सिलेंडर ने आग पकड़ ली और आग पूरे रसोई घर में फैल गई। आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग ज्यादा भड़कने के कारण उस पर काबू पाना मुश्किल था।

इसके पश्चात ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी तथा फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाकर साथ लगते घरों को भी बचा लिया।
उधर प्रशासन को सूचना मिलते ही मौके पर पटवारी को भेज गया व उन्होंने 25 हज़ार ररुपए के नुकसान का आंकलन किया है ।


