शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची
शिमला
शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।
शिमला नगर निगम के 34 वार्ड में से 7 वार्डो पर प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए गए हैं।
बचे हुए 27 वार्डों की कल शाम तक सूची जारी होने की उम्मीद है।नगर निगम चुनाव स्टेरिंग कमेटी के अध्यक्ष व मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने ये सूची जारी की है। शिमला नगर निगम के 34 वार्डो के लिए 107 लोगों ने आवेदन किया है।2 मई को होना है चुनाव, जबकि 4 मई को परिणाम आएंगे।इन प्रत्याशियों में
टूटीकंडी वार्ड से उमा कौशल, छोटा शिमला- सुरेंद्र चौहान, पटयोग- दीपक रोहाल,बेनमोर- शीनम कटारिया , न्यू शिमला- कुसुमलता, लोअर बाजार- उमंग बंगा, भट्टाकुफ्फर- नरेंद्र ठाकुर निट्टू का नाम शामिल हैं।