ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की के विद्यार्थी पूर्व गुप्ता का चयन “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के अन्तर्गत हुआ है।
जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका वर्मा ने बताया कि पूर्व गुप्ता इस कार्यक्रम के लिए 9 अप्रैल को 10 दिवसीय केरल के भ्रमण पर शिमला से हिमाचल की तरफ से रवाना हुए।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम दस स्थान प्राप्त विद्यार्थियों का चयन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका वर्मा, उप प्रधानाचार्य मुनीष कमल,स्कूल प्रबंधन समीति के अध्यक्ष दीपक गुप्ता, लाल चंद वर्मा सहित सभी अध्यापकों ने खुशी जाहिर की व बताया कि विद्यालय परिवार व अर्की क्षेत्र के लिए यह बहुत ही गर्व का विषय है।