ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल पावंटा साहिब के तारुवाला से जामनीवाला की ओर जा रही एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार युवक के पास भारी मात्रा में हेरोइन की खेप बरामद की गई है।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्यवाही राकेश कुमार अन्वेषण करता एसआईयू टीम नाहन जिला सिरमौर के द्वारा पेश लाई गई है। पुलिस टीम को इस कार्य में सफलता उस समय हासिल हुई जब मंगलवार को पुलिस की एक टीम नशे के खिलाफ गश्त पर शम्भुवाला, धौलाकुँआ, पाँवटा साहिब इत्यादि की तरफ रवाना थे।तभी किसी खास से सूचना मिली कि कि एक व्यक्ति अपने निजी बाइक पर सवार होकर तारूवाला से जाने वाला की ओर जा रहा है जिसके हाथ में बेचने के लिए स्मैक/ हीरोइन है।

जिस पर पुलिस टीम ने शिवनन्दन कॉलोनी जामनी वाला रोड पर नाका लगाकर उपरोक्त बाईक का इंतजार किया, तभी समय करीब 9:55 बजे तारुवाला की ओर से बाइक आई जिसे तलाशी के लिए रोका गया।
उपरोक्त बाईक न.एचपी 17ए-2126,,स्पलेंडर बाइक सवार को रोक जाने उसका नाम पता पूछा गया, जिसमे उसने पूछे जाने पर बाइक चालक ने अपना नाम शहजाद अली पुत्र श्री सरवर अली निवासी गांव नवादा डा0 शिवपुर त0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिप्र व उम्र 26 बताया।

वहीं, व्यक्ति की तलाशी के दौरान बाइक की विन्ड शिल्ड के भीतरी तरफ एक पारदर्शी प्लास्टिक लिफाफा पाया गया जिसके अन्दर हल्के भूरे रंग का चूर्ण नूमा पदार्थ पाया गया, जोकि मादक पदार्थ स्मैक/हेरोइन पाया गया जिसको तोला गया तो तोलने पर उसका कुल वजन 15.29 ग्राम पाया गया।

उधर, पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 21-61-85 ND&PS ACT ke तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही की जा रही है। मामले में पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है।

