ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- बीती रात निरमंड उपमंडल के तहत बागीपुल -नोर सड़क मार्ग में बागीनाला में एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 600 फीट नीचे कुपर्ण खड्ड में गिर गया।

इस दुःखद सड़क हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों की सहायता से शवो को पोस्टमार्टम के लिए निरमंड अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों जांच शुरू कर दी है।


