ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पुलिस थाना दाड़लाघाट के तहत क्यारड नाला के समीप पुलिस ने एक ढाबे से 100 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात थाना दाड़लाघाट के पुलिस कर्मी मंडी-शिमला सड़क मार्ग पर गश्त व यातायात चैकिंग पर थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि क्यारड़ नाला में सड़क के साथ एक ढ़ाबा मालिक मादक पदार्थ बेचने का काम करता है ।
पुलिस टीम ने एसएचओ प्रेमलाल नेगी की अगुवाई में सूचना के आधार पर ढाबे में दबिश दी। पुलिस ने मौके पर तलाशी के दौरान ढ़ाबे के काउंटर से एक सिल्वर रंग के फूड पैकिंग पाऊच में 100 ग्राम मादक पदार्थ अफीम बरामद की। पुलिस ने ढाबा मालिक 39 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय हरीशरण गांव क्यारड़ डाकघर भराड़ीघाट के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।