ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की में 25 मार्च एवं 27 मार्च को महाविद्यालय के सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा संयोजक डॉक्टर मनीष शर्मा , सदस्यों में डॉक्टर पुनीत ठाकुर एवं प्रोफेसर रवि राम की अगुवाई में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
इस दौरान विद्यार्थियों को नुक्कड़ नाटक, वन मिनट विडियो प्रेजेंटेशन, चित्र कला, निबंध लेखन, नारा लेखन, एवं भाषण प्रतियोगिताओं के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई। वन मिनट वीडियो प्रेजेंटेशन में नंदनी कपिल प्रथम, कपिल वर्मा द्वितीय तथा दीप्ति कंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में महिमा गर्ग प्रथम , मधु चौहान चौहान दूसरे स्थान पर, अंजली वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में काजल कुमारी प्रथम स्थान पर, किरण वर्मा दूसरे स्थान पर तथा महिमा गर्ग तृतीय स्थान पर रही। निबंध लेखन प्रतियोगिता में दिव्यांशी शर्मा प्रथम, वंदना अंगिरास द्वितीय तथा मधु चौहान तृतीय स्थान पर रही ।नारा लेखन प्रतियोगिता में सपना प्रथम स्थान, रजत रघुवंशी दूसरे स्थान पर तथा हर्ष रतन तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में तन्वी ने पहला स्थान, चेतना दूसरा स्थान तथा मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर जगदीश शर्मा रहे ।
डॉक्टर जगदीश शर्मा ने अपने संबोधन में हाल ही में
अर्की क्षेत्र के पीपलूघाट एवं पौघाटी में घटित सड़क दुर्घटना का वर्णन करते हुए कहा कि जान है तो जहान है। इसलिए हम सभी को सड़क नियमों का पालन करना चाहिए। इस दौरान बीज वक्ता के रूप में महाविद्यालय के रसायन विभाग की प्रोफेसर डॉ मंजू लता तथा हिंदी विभाग के डॉक्टर राजन तनवर ने अपने विचार व्यक्त किए । डॉ मंजू लता ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा कि युवाओं को किस तरह से सड़क नियमों का पालन करना चाहिए तथा अन्य को भी इन नियमों से अवगत करवाना चाहिए। इसके उपरांत डॉ राजन तनवर ने जीवन के महत्त्व के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि जीवन बहुमूल्य होता है इसे यूं ही नहीं गंवाना चाहिए। पहिए का आविष्कार मानव को सुगमता से जीवन जीने के लिए हुआ था किंतु कुछ लोग अपने जीवन का महत्व नहीं समझते और अनजाने में या तो आत्महत्या कर लेते हैं या किसी की जान ले लेते हैं वे जब तक वे सड़क नियमों का पालन नहीं करेंगे ऐसी घटनाएं दिन प्रतिदिन घटती रहेंगी।