ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत भूमती में नेहरू युवा केन्द्र सोलन के सौजन्य से देवधार युवा मंडल सोयली और सुभाष-नेहरू युवा मंडल डाडल के युवाओं ने “कैच द् रेन फेस 3” अभियान के तहत पानी की बावड़ियों और आसपास के रास्तों की सफाई की।
गौर हो कि नेहरू युवा केन्द्र सोलन द्वारा जल संरक्षण को लेकर समय-समय पर जो भी कार्यक्रम आयोजित करवाये जाते है,दोनों ही युवक मण्डल हर अभियान में पूर्ण सहयोग देते है। सोयली में इस अभियान में नीलू,संजय,रज्जू,कमल, प्रिंस,रूपराम,मनोज,निट्टू और ललित ने अपनी सहभागिता दी ।
नेहरू युवा केन्द्र सोलन द्वारा चलाये गए इस अभियान में सुभाष-नेहरू युवा मंडल डाडल के युवाओं ने भी युवक मण्डल प्रधान तिलकराज के नेतृत्व में बढ़चढ़कर सहभागिता दी। सभी ने मिलकर इस दौरान गांव की बावड़ियों की सफाई की और आसपास के क्षेत्र की सफाई की।
युवा मंडल के प्रधान तिलकराज ने नेहरू युवा केंद्र सोलन द्वारा यह कार्यक्रम उनके युवा मंडल प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया। इस मौके युवा मंडल के उप प्रधान हितेंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष चमन लाल,मुख्य सलाहकार पंकज कुमार, विजय कुमार,जयदेव,रवि, और नमन सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा मंडल के प्रधान तिलक राज ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र सोलन द्वारा उनके युवा मंडल को समय-समय पर जल संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम दिए जाते है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से जहां प्राकृतिक जलस्रोत भी बने रहते है और युवा भी नशे दूर रहते है ।
मुख्य सलाहकार पंकज कुमार ने सभी युवाओं और ग्रामीणों से ऐसे सामाजिक कार्यों में अपना भरपूर सहयोग देने की अपील की।
युवा मंडल के प्रधान तिलकराज ने नेहरू युवा केंद्र सोलन द्वारा यह कार्यक्रम उनके युवा मंडल प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया। इस मौके युवा मंडल के उप प्रधान हितेंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष चमन लाल,मुख्य सलाहकार पंकज कुमार, विजय कुमार,जयदेव,रवि, और नमन सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा मंडल के प्रधान तिलक राज ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र सोलन द्वारा उनके युवा मंडल को समय-समय पर जल संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम दिए जाते है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से जहां प्राकृतिक जलस्रोत भी बने रहते है और युवा भी नशे दूर रहते है ।
मुख्य सलाहकार पंकज कुमार ने सभी युवाओं और ग्रामीणों से ऐसे सामाजिक कार्यों में अपना भरपूर सहयोग देने की अपील की।
समाजसेवी विनय शर्मा ने युवाओं द्वारा चलाये जा रहे अभियान के लिये बधाई दी और कहा कि युवा मंडल सोयली और डाडल समाजिक कार्यो को लेकर बेहतरीन कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही स्थानीय विधायक संजय अवस्थी से ऐसे एक्टिव युवक मंडलों को सम्मानित करवाएंगे।