नीरज गुप्ता,,दैनिक हिमाचल न्यूज:- बेरोजगार कला अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महासचिव विजय चौहान की अध्यक्षता में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश से मिला और अपनी मांगों को रखा।
उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष से जो कला अध्यापकों की बैच वाईज भर्ती चल रही है, इस भर्ती में जो वेटिंग लिस्ट निकल रही है उसमें पदभार संभाल चुके अभ्यर्थियों के नाम ही बार-बार रिपीट हो रहे हैं । उन्होंने बताया कि एक जिले ने पैनल समाप्ति की घोषणा कर दी और उनके पास आठ पद भरने के लिए शेष हैं ।
संघ ने निदेशक प्रारंभिक शिक्षा से आग्रह किया कि ज्वाइन कर चुके अभ्यर्थियों के नाम बार-बार वेटिंग लिस्ट में न डाले जाएं और जो अभ्यर्थी नहीं लगे हैं उन्हें नौकरी प्रदान जाए। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आग्रह किया कि जिस जिला का वेटिंग पैनल समाप्त हो चुका है उसे दोबारा शुरू कर पोस्टों को भरा जाए और बेरोजगारों को नौकरी का अवसर प्रदान किया जाए।
क्योकि आचार संहिता लगने पर भर्ती प्रक्रिया रुकी रही और फिर नई सरकार ने दोबारा आदेश पारित कर सभी भर्तियों पर रोक लगा दी थी, जिसके चलते 5 महीने कोई भी भर्ती विभाग नहीं कर पाया। जिसके चलते कई जिलों में वेटिंग पैनल की अवधि समाप्त हो गई। निर्देशक महोदय ने मांगों को सुना और उस पर विचार कर उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया । प्रतिनिधिमंडल में राकेश वर्मा, लायक राम , संदीप ,पूनम, प्रभा, विक्रम दलीप सहित संगठन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।