ब्यूरो दैनिक हिमाचल न्यूज :- बेरोजगार कला अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा में राज्य अध्यक्षा अंजना कुमारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला और अपना मांग पत्र सौंपा।
एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बेरोजगार कला अध्यापक संघ के महासचिव विजय चौहान ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रमुख मांग मिडल स्कूलों में 100 बच्चों की शर्त को खत्म कर कला अध्यापक का पद सृजित कर उसे भरने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने इस शर्त को हटाने की बात कही। संघ ने दिव्यांग श्रेणी और वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन कला अध्यापक की बैकलॉग भर्ती शुरू करने का भी आग्रह किया। साथ ही पिछली भर्ती पोस्ट कोड 980 का मामला जल्द सुलझा कर परिणाम निकालने का आग्रह किया मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही कमीशन का रिजल्ट निकाल कर उपयुक्त कैंडिडेटों को नियुक्ति प्रदान की जाएगी। संघ ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वर्तमान मे प्रदेश में 1633 कला अध्यापक के पद खाली हैं जिन्हें जल्द से जल्द भरा जाए ।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कला अध्यापकों की ज्यादा से ज्यादा पद भरे जाएंगे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष शक्ति प्रसाद,महासचिव विजय चौहान, सहसचिव पाल सिंह, कोषाध्यक्ष बलवंत सिंह, मुख्य सलाहकार सुखराम, जिलाध्यक्ष कुल्लू रुपेश, जिलाध्यक्ष सोलन जयदेव शर्मा , सदस्य टशी नेगी, रजनी बाला, पूनम, अजय भारद्वाज,नरेश ,मनोज,राकेश, शिव लाल और हिमांशु मौजूद रहे।