ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल की ग्राम पंचायत बातल में पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्थानीय निवासियों द्वारा विदेश में स्थापित समाजसेवी नवीन जौली के सम्मान में बातल के प्रख्यात ज्योतिषविद पंडित देवराज गर्ग के सौजन्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान पण्डित देवराज ने जानकारी देते हुए कहा कि नवीन जौली पिछले कई वर्षों से उनके सम्पर्क में है और समय- समय पर वह बातल में जनहित के कार्य के लिए अनुदान देते रहे है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने लगभग 5 लाख रुपये की राशि बातल में विकास कार्यो के लिए अनुदान दें चुके हैं। नवीन जौली मूलतः पंजाब होशियारपुर के रहने वाले हैं परंतु पिछले कुछ वर्षों से वह इंग्लैंड में रह रहे हैं। आज ग्राम बातल में नवीन अपने माता-पिता सहित पंडित देवराज के पास पहुंचे। इस दौरान ग्राम पंचायत बातल की प्रधान उर्मिल शर्मा तथा वरिष्ठ नागरिक मंच के प्रधान रामचंद्र शर्मा द्वारा सभी बातल ग्राम वासियों सहित नवीन जौली व उनके माता-पिता का स्वागत स्वागत किया गया और उन्हें शॉल और टोपी पहना कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नवीन जौली ने पंडित देवराज गर्ग और प्रधान ग्राम पंचायत बातल उर्मिल शर्मा एवं समस्त ग्राम वासियों का उनका सम्मान करने के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि वह भविष्य में भी इसी तरह पण्डित देवराज के द्वारा बताए कार्यो के लिए अनुदान देते रहेंगे।
इस अवसर पर बीडीसी सदस्या भावना शर्मा,उपप्रधान भरत शर्मा, राजेश शर्मा,किशोरी लाल शर्मा नरेंद्र शर्मा, नरेंद्र पाठक खूबचन्द शर्मा,राजेंद्र सुमन, विजय राणा, महिला मंडल की प्रधान चंद्रकांता, देवराज शर्मा, दिवाकर शर्मा , स्वयं सहायता समूह की मातृशक्ति, महिला मंडल के सभी सदस्य गण आदि सभी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के उपरांत नवीन जौली ने अपने माता-पिता सहित बातल गांव के डोबा स्थित शनि मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर बाबा सुभाष पूरी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस उपलक्ष्य में डोबा शनि मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया गया था।इस भंडारे में नवीन जौली और माता-पिता सहित सभी ग्राम वासियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया