शारदा पब्लिक स्कूल कश्लोग में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम,,

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के अंतर्गत शारदा पब्लिक स्कूल कश्लोग ने अपना वार्षिक पारितोषक वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया। समारोह के मुख्यातिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य पवन ठाकुर रहे।जबकि ब्लॉक कांग्रेस अर्की के सचिव जयसिंह ठाकुर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम का आगाज़ मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती जी के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया।विद्यालय के मुख्याध्यापक तरुण गांधी ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। शारदा पब्लिक स्कूल के चैयरमेन मुकेश शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी ओर आये हुए अतिथियों व अन्य गणमान्य लोगों का आभार जताया।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की के सचिव जय सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में निजी विद्यालय शारदा पब्लिक स्कूल कश्लोग शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहा है,ताकि स्थानीय जनता को अपने बच्चों को निजी क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए शहरों की तरह पलायन करने की आवश्यकता नहीं है।इसके अतिरिक्त पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों को भाग लेना चाहिए व बच्चों के सर्वगीण विकास में अध्यापकों और स्कूल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।उन्होंने कहा कि बच्चे को एक संवेदनशील एवं उतरदायी नागरिक बनाने के लिए अभिभावकों का बच्चों को नैतिकता एवं संस्कार का ज्ञान देना चाहिए ताकि वे भविष्य में अच्छे नागरिक बनकर देश का निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके अतिरिक्त सुप्रसिद्ध गायिका सीमा शुक्ला ने अपने सुरीली आवाज में कार्यक्रम को और अधिक रंगमय बनाया।इस मौके पर स्कूल के शैक्षणिक व खेलकूद के अलावा अन्य गतिविधियों में अव्वल विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया।इशान्वि शर्मा व पुल्कित ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी चुना गया।इसके इलावा आलराउंडर का खिताब भवानी को मिला।इसके अतिरिक्त स्कूल प्रतियोगिताओं में इशान्वि,हर्षित,लता ओर वार्षिक परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट स्थान पर स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में तनिष्क,कृतिका,लक्ष्य,प्राची को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर पवन ठाकुर,जय सिंह ठाकुर,सोशल मीडिया ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष रोशन ठाकुर,सुरेश ठाकुर,रिंकु गांधीविनोद,बीआर,गुलाबा राम,अमरलाल ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page