ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की विधानसभा क्षेत्र की बेटियां लगातार अपने हुनर से इलाके का मान बड़ा रही है। कला, शिक्षा और स्वास्थ्य के बाद अब दाती गांव की दिव्या शर्मा ने हवाई छलांग भरी है।
24 वर्षीय दिव्या शर्मा की इंडिगो एयर लाइंस में बतौर कैबिन क्रू नियुक्ति हुई है। वर्तमान में दिव्या शर्मा इसी संबंध में बंबई में तीन महीने का प्रशिक्षण ले रही है। दिव्या शर्मा ने जमा दो तक की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परवानू में पूरी की है। इसके बाद इन्होंने महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी बद्दी से एमबीए की पढ़ाई की।
दिव्या शर्मा को एयर लाइंस में जाने की प्रेरणा अपनी बड़ी बहन काजल शर्मा से मिली है। काजल शर्मा भी वर्तमान में एयर इंडिया में बतौर सीनियर कैबिन क्रू कार्यरत है। दिव्या शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी बड़ी बहन काजल शर्मा, पिता ताराचंद शर्मा अपनी माता और गुरुजनों को दिया है। बेटी की इस सफलता के बाद इलाके में खुशी की लहर हैं।