ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उप तहसील दाड़लाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत कश्लोग के गांव नेवड़ी के निवासी खेम ठाकुर का “हो शम्भुआ” भजन रिलीज हो गया।
इससे पहले भी गायक खेम ठाकुर के कई भजन व पहाड़ी गीत धमाल मचा चुके है। गायक खेम ठाकुर ने बताया कि उनका यह पांचवा भजन है जिसे यूट्यूब चैनल में लांच किया है।उन्होंने कहा कि इससे पहले उनका एक पंजाबी गीत व तीन पहाड़ी गीत को भी श्रोतों ने खूब पसंद किया।उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पहले की तरह बढ़कर इस भजन “हो शम्भुआ” को दर्शक खूब प्यार व आर्शीवाद देंगे।