ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल थ्रोबॉल एसोसिएशन संघ की बैठक बंगाणा में हुई । यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष अमन शर्मा की अगुवाई में हुई। जिसमें जिला की इकाइयों की घोषणा की गई।
प्रदेश महासचिव जोगिंदर देव आर्य ने बताया कि हिमाचल में नेशनल लेवल के जूनियर थ्रो बॉल खेलों की अगुवाई जोकि हिमाचल प्रदेश को दी गई है उसके बारे में विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि यह जूनियर लेवल की थ्रो बॉल का मैच 12 मई से 14 मई तक होंगे। इस बैठक में मई महीने में राष्ट्रीय स्तर की थ्रो बॉल की होने वाली प्रतियोगिता के ऊपर विस्तार से चर्चा की गई। इस चर्चा में जिला इकाइयों के जिलाध्यक्ष और जिला महासचिवों ने भी अपना पक्ष रखा।
इसमें प्रदेश सचिव जोगिंदर देव आर्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 15 मई 2004 के बाद जन्मे बच्चे अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रदेश की इकाइयों में जिला कांगड़ा में जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सूद, जिला महासचिव आरती, जिला ऊना में जिला अध्यक्ष इंदू वाला, महासचिव सीमा शर्मा, जिला चंबा में जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, महासचिव गुलशन नंदा, जिला सिरमौर में जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, जिला सचिव हर्ष कुमार, जिला मंडी में अध्यक्ष अक्षय सूद, महासचिव सनी शर्मा, जिला बिलासपुर में अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, महासचिव विनोद कुमार, जिला सोलन में अध्यक्ष मनोहर लाल, महासचिव हरेंद्र वर्मा, जिला किन्नौर में अध्यक्ष प्रोफेसर सिकंदर नेगी, महासचिव रतन नेगी को बनाया गया है।
जिला शिमला में जिला अध्यक्ष जगमोहन शर्मा, महासचिव शैलेंद्र कनवर को बनाया गया ह। इन सभी को जिला की इकाइयों को अगुवाई करने की प्रदेश अध्यक्ष अमन शर्मा उपाध्यक्ष बृजेश सूद महासचिव जोगिंद्र देव आर्य की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।