ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी के अर्की दौरे के दौरान अर्की के लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में ग्राम सुधार सभा कशलोग द्वारा कशलोग के बस स्टैंड में वर्षा शालिका का निर्माण करवाने के बारे में ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें उन्होंने बताया कि बस ठहराव कशलोग का निर्माण कार्य अंबुजा कंपनी ने लगभग 10 साल पूर्व किया था, लेकिन जनता की मांग को देखते हुए काफी समय व्यतीत होने के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग बस ठहराव कशलोग में वर्षा शालिका नहीं बना रहा है।
जिस कारण कशलोग बस ठहराव में यात्रियों को बारिश व ठंड के मौसम में बस का इंतजार करने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा लोग पिछले काफी समय से बस ठहराव कशलोग में वर्षा शालिका बनाने का अनुरोध कर रहे हैं परंतु लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है । उन्होंने सीपीएस अवस्थी से इसे जल्द से जल्द बनवाने की मांग की । यह जानकारी ग्राम सुधार सभा कशलोग के महासचिव सुशील गाधी ने दी ।