ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-सीपीएस संजय अवस्थी आज अर्की के एक दिवसीय दौरे पर होंगे । इस मौके पर वह प्रातः 10 बजे अर्की के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों की जन समस्याओं को सुनेंगे ।
इस दौरान विभिन्न विभागों के आलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे । इसके उपरांत संजय अवस्थी रावमापा (छात्र) अर्की में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे । वहीं इस मौके पर वह सालभर विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर भी सम्मानित करेंगे ।