ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- जिला सोलन कंप्यूटर शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी से जिला प्रधान पूनम की अगुवाई में बढलग में मिला । प्रतिनिधिमंडल ने चौधरी को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य संसदीय सचिव को अपना मांग पत्र सौंपा । जिसमें उन्होने कंप्यूटर शिक्षको को आ रही समस्याओं से अवगत करवाया ।
उन्होंने मांग की कि कंप्यूटर शिक्षकों को विभाग में स्थाई नीति बनाकर समायोजित कर उनके और उनके परिवार के भविष्य को सुरक्षित किया जाए । इस अवसर पर उपप्रधान दिनेश, पदम, मीना, अरुणा, राजेंद्र शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।