ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सोलन जिला के अंर्तगत जाबल झमरोट पंचायत के प्राचीन शिव मंदिर में मंदिर निर्माण कमेटी के सौजन्य से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में करवाई जा रही 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन कथा वाचक चंद्रशेखर शर्मा ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते हुए शिव-शक्ति का प्रषंग अपनी मधुर वाणी से श्रोताओं को सुनाया।
कमेटी प्रधान श्रीराम परिहार व महासचिव बीरबल परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कथा 19 फरवरी तक रहेगी। कथा में दूर-दूर से भारी संख्या में श्रोता पहुंच रहे हैं तथा प्रतिदिन कमेटी द्वारा कथा के उपरांत भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी डीडी कश्यप पूर्व बीडीसी सदस्य ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सांय 4 बजे तक का है।