ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- व्यवसायिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी डटवालिया ने प्रेस के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा है कि प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षकों को समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में CENTUM, lernet Skill,Vidyanta, Amass,Empower,Oliv heritage foundation आदि बहुत सी कंपनियों की तरफ से अभी तक मासिक वेतन नहीं दिया गया है जो की शर्मनाक है ।
वोकेशनल शिक्षकों के एमओयू मे ये साफ लिखा गया है की कंपनियों को सात तारीख तक मासिक वेतन देना होगा । गौरतलब है कि जो एमओयू कंपनियों और सरकार के बीच किया गया था जिसमें साफ दिशा निर्देश थे की अगर प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग इन कंपनियों के मासिक वेतन राशि देने में असमर्थ रहते हैं तो कंपनी अपनी तरफ से 3 माह का वेतन देने को बाध्य हैं परंतु अब ये देखा जा रहा है की कंपनियां अपनी मनमानी कर रहीं हैं और आज ये कंपनियां पूरी तरफ वेतन देने में असमर्थ हैं।
इन कंपनियों द्वारा व्यावसायिक शिक्षकों का शोषण जारी है। इसलिए व्यावसायिक शिक्षक बार बार मांग उठा रहे हैं की उन्हें कंपनियों के शोषण से मुक्ति दी जाए और सरकार से स्थाई नीति की मांग करते हैं । उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में व्यावसायिक शिक्षकों को जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि ये शिक्षक घरों से दूर-दराज क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहें हैं ।
Policy for Vocational Teacher