ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- संत गुरु रविदास जी की 646 वीं जयंती के अवसर गुरु रविदास समाज सुधार सभा द्वारा अर्की के सैंज गावँ में एक कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास से किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत चम्यावल के उपाध्यक्ष सीडी पंवर ने की।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर रागी जत्थों द्वारा की गई गुरुवाणी से पूरा इलाका गुरुमय हो गया। उन्होंने बताया कि जालंधर से आई पार्टी ने स्रोताओं का मन मोह लिया। उपाध्यक्ष सीडी पंवर ने कहा कि संत गुरु रविदास जी एक समाज सुधारक होने के साथ बेहद धार्मिक स्वभाव के थे। उन्होंने सामाजिक व पारिवारिक कर्तव्यों को भी बखूबी निभाया।
उन्होंने लोगों को भेदभाव से दूर रहने और प्रेम, सदभाव फैलाने की शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास के उपदेश और शिक्षाएं आज भी समाज का मार्गदर्शन करती हैं। गुरु रविदास समाज सुधार सभा के अध्यक्ष विजय भाटिया व कार्यकारिणी ने उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर ताराचंद, मनसा राम, ज्ञान दास बंसल, धर्मपाल पंवर, महिला मंडल की प्रधान आशा पंवर, शकुंतला देवी, संतोष पंवर तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।