ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा के वोकेशनल विषय हेल्थकेयर के छात्र-छात्राओं ने तीन दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग(ओजीटी) लाइफ लाइन क्लीनिक दुर्गा घाटी में पूर्ण की।
इस दौरान लाइफ लाइन क्लीनिक की मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रतिभा ठाकुर ने बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की।सभी छात्र-छात्राओं ने इस दौरान हॉस्पिटल में हो रही विभिन्न प्रकार की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ओपीडी, एक्स-रे रूम इत्यादि में होने वाली दैनिक क्रियाकलापों के बारे में बारीकी से जानकारियां हासिल की। इस मौके पर विद्यालय से स्कूली बच्चों के साथ आए वोकेशनल ट्रेनर अंकिता शर्मा, विपुल महाजन और पीईटी मनीष गौतम उपस्थित रहे।