ब्यूरो, दैनिक हिमाचल हिमाचल न्यूज:- अर्की विधानसभा के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगदाघाट जिला सोलन मे बच्चों का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में जिला परिषद सोलन के पूर्व उपाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। वहीं ग्राम पंचायत क्यार कनैता के प्रधान रघुराज पराशर ने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस दौरान इस समारोह में बच्चों के अभिभावक तथा समीप की पाठशालाओं के प्रभारियों और अध्यापकों समेत लगभग 500 लोगों ने भाग लिया तथा बच्चों के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा मेधावी एवं उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। पाठशाला के प्रधानाचार्य मोहन लाल सहगल द्वारा पाठशाला की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
उन्होंने मुख्यातिथि को पाठशाला की उपलब्धियों के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि स्कूल स्टाफ और स्कूल प्रबंधन समिति के सामूहिक सहयोग से विद्यालय द्वारा सरकारी अनुदान के बिना ही लगभग 2500 स्क्वेयर फीट क्षेत्रफल का विद्यालय का प्रांगण पक्का करके बनवाया गया, जिसकी लागत लगभग 150000 रुपये बनती थी। उन्होंने पाठशाला में स्टाफ के लिये भवन, खेल के मैदान संबंधी कमियों से मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस पाठशाला के कक्षा दसवीं के 9 तथा कक्षा 12वीं के 12. कुल 21 बच्चों ने मार्च 2022 की परीक्षा में बोर्ड की मेरिट में अपना स्थान बनाया। उन बच्चों को मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा मोमेंटो तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त पूरे वर्ष सत्र 2022-23 में पाठशाला में विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धाएँ एवं खेत प्रतियोगिताएं करवाई गई तथा इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार दिये गए। कक्षा 12वीं के हरी सिंह तथा बीना शर्मा को पूरे सत्र के परफॉर्मेंस के आधार पर सबसे अधिक ईमानदार एवं समर्पित छात्र छात्रा को रूप में पुरस्कृत किया गया। मुकेश, सौरभ, गीता, दीपिका कक्षा 12वीं के इन छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सबसे अच्छे स्वयंसेवीं को रूप में पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राजकीय केंद्र विद्यालय बनी मटेरणी के मुख्याध्यापक श्यामलाल ने 2100 रुपये और स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्णलाल ठाकुर ने 5000 रुपये की सहयोग राशि विद्यालय परिवार के लिये दी।
वर्ष सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 11वीं के छात्र चंचल कुमार तथा कक्षा 12वीं की छात्रा नीरज कुमारी को सर्वोत्तम छात्र एवं छात्रा के रूप में चुना गया। कक्षा 11वीं को वर्ष सत्र 2022-23 की सबसे अनुशासित कक्षा की ट्रॉफी तथा कक्षा 12वीं को सर्वोत्तम आज्ञाकारी तथा समर्पित कक्षा के रूप में नवाजा गया। पाठशाला में चल रहे चार सदनों में से स्वामी विवेकानंद सदन ने बेस्ट सदन की ट्रॉफी हासिल की।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये ग्राम विकास समिति सून ने विद्यालय और स्कूल प्रबंधन समिति व बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी है।