ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- चंडी विद्यालय ने कल्पना चावला को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की ) ने कल्पना चावला की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सभी अध्यापकों ने पुण्य आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कल्पना चावला सदन की ओर से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने बच्चों से कहा कि हमें ऐसी महान विभूतियों को याद कर उनके द्वारा दिए गए महान योगदान को सदैव याद रखना चाहिए। कल्पना चावला ने भी बचपन में जिस लक्ष्य को निर्धारित किया था, उसे हासिल भी किया। इसलिए हमें हमेशा अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहना चाहिए।