ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटली में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत छः स्वयं सहायता समूह बनाए गए। सभी सहायता समूहों को जागृति ग्राम संगठन के साथ जोड़ा गया। कांतदेवी को ग्राम संगठन की प्रधान, हेमलता को उप प्रधान,गीतांजली को सचिव, अंजना देवी को उपसचिव ,चंपा देवी को कोषाध्यक्ष और पूनम को बुक्कीपर जिम्मेवारी दी गई।
इस बैठक में सभी सदस्य को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

इस अवसर पर विकासखंड कुनिहार से आई सीआरपी नीमा ने महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में जानकारी दी और महिलाओं को सरकार की कल्याणकारी योजना के बारे में अवगत कराया। इस दौरान महिलाओं को कैसे आत्मनिर्भर बनाया जा सके , इसके बारे में चर्चा की गयी। नीमा ने सभी महिलाओं को बताया कि जो ग्रुप ग्राम संगठन के साथ नहीं जुड़ेगा उसको सरकार की तरफ से कोई भी सुविधा नहीं मिलेगी।

उन्होंने सभी महिलाओं को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के बारे में भी बताया कि जो भी महिला अपने बच्चों को कोई भी ट्रेनिंग करवाने में असमर्थ है वह इस योजना का लाभ ले सकती है।उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग मुफ्त दी जाएगी व इसका सारा खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। उस को भी रोजगार के साथ भी जोड़ा जाएगा और उसकी भी प्लेसमेंट भी करवाई जाएगी।
नीमा ठाकुर ने ग्रुप की महिलाओं को एक बीघा योजना के बारे में भी बताया कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस योजना का हिस्सा बने इसी तरह से कई योजना के ऊपर चर्चा हुई और सब को अवगत करवाया गया ।



