ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत कशलोग,ग्याणा मांगू ,संघोई, सेवड़ा -चंडी सहित पांच पंचायतों से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का संयुक्त प्रतिनिधि मंडल अर्की में सीपीएस संजय अवस्थी से मिला।
इस दौरान इस प्रतिनिधिमंडल ने संजय अवस्थी को बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस जो कि शिमला से खाली गांव के लिये दोपहर में चलती थी औऱ इस बस से पांचों पंचायतों के ग्रामीण लाभान्वित होते थे।परन्तु यह बस सेवा निगम द्वारा कोरोना काल के दैरान बन्द कर दी गयी थी जिससे सैंकड़ो ग्रामीणों को असुविधा हो रही है।
प्रतिनिधिमंडल ने संजय अवस्थी से इस बस सेवा को पुनः शुरू करवाने का आग्रह किया और साथ ही अर्की से कशलोग – खाली नयी बस सेवा शुरू करने का भी आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने कशलोग और चंडी की पेयजल योजना पजीणा स्कीम को भी अपग्रेड करने के बारे में प्रस्ताव सौंपा।
जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस अर्की के सोशल मीडिया प्रभारी रोशन ठाकुर ने बताया कि सीपीएस संजय अवस्थी ने जल्द ही इन समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अर्की के सचिव जय सिंह ठाकुर, सोशल मीडिया ब्लाक कांग्रेस अर्की अध्यक्ष रोशन ठाकुर, ऋषि राज गांधी, दिनेश बंसल,सुरेश वर्मा, लक्ष्मी वर्मा ,प्रकाश ठाकुर, राकेश गांधी आदि सदस्य मौजूद रहे