ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय महाविद्यालय अर्की में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर हेतराम भारद्वाज ने महाविद्यालय के लगभग सौ विद्यार्थियों को मतदान के महत्व की शपथ दिलवाई।
इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ रवि राम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने मताधिकार का महत्त्व समझना चाहिए और अन्य नागरिकों को भी इस संबंध में जागरूक करना चाहिए।
हमें अपने आसपास के नागरिकों को भी मताधिकार के प्रति जागरूक करना चाहिए क्योंकि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मतों के माध्यम से ही हम अपने सही प्रतिनिधियों का चयन कर सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहा।