मानव कल्याण समिति अर्की ने मनाया 12वां वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- मानव कल्याण समिति अर्की का 12वां वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को सामुदायिक भवन अर्की में आयोजित किया गया । समारोह का शुभारंभ प्रधान मनोहर लाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। समिति के महासचिव राजेश कपाटिया ने अपने सम्बोधन के दौरान उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2010 में स्थापित यह समिति अपने ही संसाधनों से हर वर्ष अर्की के दूर दराज क्षेत्रों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर,स्कूलों में नशा विरोधी कार्यक्रम व सामान्य जागरूकता कैम्प आदि आयोजित करती है।

गत वर्ष समिति ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 365 रोगियों को दवाएं, 90 रोगियों का रक्त परीक्षण, 55 रोगियों की ई०सी०जी० व 112 रोगियों को चश्में मुफ़्त वितरित किए । इस कैंप में आधारकार्ड सम्बन्धी सेवाएं भी सरकारी दरों पर उपलब्ध करवाई गई।


समिति के संस्थापक डॉ० संत लाल शर्मा ने कहा कि समिति अब तक 16 चिकित्सा शिविर
आयोजित कर चुकी है। अपने होम केयर चिकित्सा उपकरण बैंक के माध्यम से समिति जरूरतमंदों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,ऑक्सीमीटर, ग्लूकोमीटर व थर्मा मीटर आदि उपलब्ध करवा रही है। इसके अलावा गत वर्ष समिति ने तीन जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की है।समिति के प्रधान मनोहर लाल ने इस मौके पर आश्वस्त किया कि समिति भविष्य में भी अर्की क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जनहित कार्य करती रहेगी । अमरदेव आंगिरस ने सभी मेधावी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए समिति का आभार जताया।
इस अवसर पर पुरस्कृत बच्चों, उनके अभिभावकों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार रखे।

यह हुए सम्मानित….

इस अवसर पर क्षेत्र के जाने-माने लेखक अमर देव अंगिरस के साथ-साथ हिमाचल पुलिस बैंड ‘हारमनी ऑफ पाइन्स’ के कृतिका तनवर, दलीप शर्मा व हितेश भारद्वाज को राष्ट्रीय स्तर पर अर्की क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में तहसील स्तर पर सत्र 2021-22 में मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम स्थान के लिए चंडी की मीनाक्षी व अर्की के पूरव गुप्ता, द्वितीय व तृतीय स्थान के लि ए धुन्धन के विवेक, बवासी की प्राची तथा इसी तरह जमा दो परीक्षा में मांगू स्कूल की रवीना प्रथम, इसी स्कूल से सोनू द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए चंडी की हर्षिता को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व नक़द राशि भेंट कर पुरस्कृत किया गया । इस मौके पर समिति के प्रथम सचिव रहे स्व०भवेशीराज शर्मा की पुण्य स्मृति में आशा शर्मा द्वारा छात्राओं के लिए
घोषित ‘बी०आर०शर्मा मैमोरियल पुरस्कार’ से जमा दो वर्ग में अर्की की तक्षिता, सिमरन व अक्षाली तथा मैट्रिक वर्ग में कुनिहार की श्रुति व सूरजपुर की तमन्ना को नवाजा गया ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page