ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- हिमाचल प्रदेश पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की मासिक बैठक कुठाड़ में प्रधान रोशन लाल वशिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/kmc_20230115_180608-819x1024.jpg)
बैठक में प्रस्ताव पारित करके हिमाचल सरकार का ओपीएस बहाल करने के लिये धन्यवाद किया गया। इसके अतिरिक्त सरकार से मांग की गई कि पेंशनर्स का बकाया जो कि नए पे स्केल के अनुसार बनता है उसे तुरंत जारी किया जाए। इस दौरान बैठक में प्रस्ताव पारित करके आग्रह किया गया कि जिला स्तर पर जिलाधीश द्वारा पेंशनर्स की बैठक शीघ्र बुलाई जाए।
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot_2021_1018_005109-3.jpg)
![LIC](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20220127_210155-2.jpg)