ब्यूरो/दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट
ग्राम पंचायत मांगल,बेरल व बागा (करोग) का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा अर्की मंडल के सचिव धनीराम चौहान की अगुवाई में उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से मिला।प्रतिनिधि मंडल ने ग्राम पंचायत मांगल,बेरल तथा बागा (करोग) को विद्युत सप्लाई नम्होल के बजाए बागा से देने की मांग की है।उन्होंने ऊर्जा मंत्री से तीनों पंचायतों की थ्री फेस वाली विद्युत सप्लाई में प्रयोग होने वाले खंबे ट्रांसफार्मर तथा अन्य सामग्री भी विभाग द्वारा उपलब्ध करवाने हेतु निवेदन किया।धनीराम चौहान ने बताया कि मंत्री ने शीघ्र ही इस कार्य को करवाने का आश्वासन दिया।इस प्रतिनिधिमंडल में उर्मिला रघुवंशी प्रधान मांगल पंचायत,सुरेन्द्रा प्रधान ग्राम पंचायत बागा,सीताराम उप प्रधान बागा पंचायत और उप प्रधान बागा श्यामलाल भी शामिल रहे।