ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- व्यवसायिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश ने कांग्रेस की नई प्रदेश सरकार से उनकी मांगों को पूरा करने की आशा जताई है !

संघ के हमीरपुर जिला के प्रधान अश्वनी डटवालिया का कहना है कि प्रदेश के लगभग 1100 विद्यालयों में व्यवसायिक शिक्षक वर्ष 2013 से अपनी सेवायें दे रहे हैं परंतु अभी तक उनके लिए कोई भी स्थायी नीति नहीं बनाई है।

उनका कहना था कि ये शिक्षक विभिन्न कंपनियों के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं तथा कंपनियों द्धारा इनका लंबे समय से शोषण किया जा रहा है। उनका कहना है कि पूर्व भाजपा सरकार से संघ ने इन शिक्षकों के लिए स्थायी नीति बनाने हेतू गई बार आग्रह किया परंतु उनकी मांगों को हर बार अनसुना कर दिया गया, जिस पर मजबूर होकर इन शिक्षकों ने इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का साथ देने का निर्णय लिया ।

उन्होने कहा कि संघ के पदाधिकारी शीघ्र ही बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के नेतृत्व में इस बारे में मुख्यमंत्री से मिल कर शीघ्रातिशीघ्र स्थायी नीति बनाने का आग्रह करेंगे ताकि इन शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय न हो ।


