ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपायुक्त कार्यालय सोलन में अंबुजा मैनेजमेंट, प्रशासन और आठ ट्रांसपोर्ट सभाओं की बीच एक शांतिपूर्ण तरीके से उपयुक्त सोलन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में बाघल विकास परिषद के प्रधान एवं माइनिंग एरियाज लैंड लूजर सोसायटी ग्याना के संस्थापक परस राम
ने सभी ट्रांसपोर्ट कंपनी व सभाओं की तरफ से अपने पक्ष रखे ।
जिसमे कंपनी जिस रेट पे 6 रुपए पहाड़ी क्षेत्रों व 3 मैदानी क्षेत्रों को ट्रांसपोर्ट पर कार्य करने पर सभी ट्रांसपोर्ट सभाओं ने साफ तौर पर मना किया।
उन्होंने कंपनी को एक प्रस्ताव रखा कि वर्तमान रेट में कंपनी को शीघ्र शुरू किया जाए और इस दौरान बातचीत के माध्यम से सभी बैठकर इस मुद्दे सुलझाया जाए ।
जैसा कि कंपनी और ट्रांसपोर्ट सभाओं के बीच रेट से संबंधित एक फार्मूला एवम व्यवस्था प्रणाली है तो उसको अपनाया जाए और पहले की तरह शांतिपूर्ण तरीके से इस मसले की हल निकाला जाए ।
जिसके लिए सभी ट्रांसपोर्ट सभाएं कंपनी मैनेजमेंट और प्रशासन के साथ बातचीत के लिए पॉजिटिव रूप से तैयार है।तथा जैसा कि कंपनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों के साथ वर्तमान में जो कार्यवाही या व्यवहार किया जा रहा है उसको बंद किया जाय तथा सभी कर्मचारियों को कार्य पर तुरंत बुलाया जाए और सस्पैंड व टर्मिनेट कर्मचारीयो को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाये।
उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान किया जाए और लोगों के हितों की रक्षा की जाए।