ब्यूरो/दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट
हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट एवं नम्होल यूनिट के प्रधान सुखराम नड्डा व महासचिव प्रेम केशव ने सयुंक्त ब्यान में कहा कि सामान्य वर्ग संयुक्त संघ के गठन का स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि मंच को प्राथमिकता के आधार पर मान्यता दी जाए तथा इस वर्ग के बेरोजगारों को आर्थिक आधार पर रोजगार में पहल की जाए।इसके साथ अंबुजा सीमेंट दाड़लाघाट में 1992 के समझौते को जिसमें रोजगार की पहल लैंड लूजर व रोजगार न मिलने पर उपमंडलाधिकारी के समझौते को भी लागू किया जाए,ताकि सामान्य वर्ग के साथ जो अन्याय हो रहा है वह अन्याय रुके,क्योंकि बिलासपुर जिले की एसीसी कंपनी द्वारा अपने सभी लैंड लूजर व प्रभावितों को नौकरी में पहल दी जा रही है।इसी पहल को देखते हुए अम्बुजा प्रबंधन दाड़लाघाट भी 1992 में हुए समझौते की पहल करे,जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके।